
COVID-19 Pill: फाइजर का दावा, कोविड की गोली 89% अस्पताल में भर्ती होने और मौत को रोकने में है प्रभावी
ABP News
COVID-19 Pill: फाइजर कंपनी ने कहा है कि वह अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन और अंतरराष्ट्रीय नियामकों से जल्द से जल्द इस एंटी कोविड-19 गोली को अधिकृत करने के लिए कहेगी.
Pfizer COVID-19 Pill: दवा कंपनी फाइजर ने दावा किया है कि एंटी कोविड की गोली 89 फीसदी तक अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु को रोकने में प्रभावी है. फाइजर इंक ने शुक्रवार को कहा कि COVID-19 के लिए इसकी प्रायोगिक एंटीवायरल गोली अस्पताल में भर्ती होने और मौत की दरों में लगभग 89 फीसदी तक की कटौती करती है. कंपनी ने कहा कि वह अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन और अंतरराष्ट्रीय नियामकों से जल्द से जल्द इस एंटी कोविड-19 गोली को अधिकृत करने के लिए कहेगी.
कोविड-19 की गोली की बड़ी उपलब्धि!
More Related News