![Covid-19 Pandemic: चीन में कोरोना ने फिर पसारा अपना पैर, शंघाई में बंद करने पड़े स्कूल, 3 शहरों में मिले इतने कोविड केस…](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/4d3e38d07356797d3db9fe01ff48a6c4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Covid-19 Pandemic: चीन में कोरोना ने फिर पसारा अपना पैर, शंघाई में बंद करने पड़े स्कूल, 3 शहरों में मिले इतने कोविड केस…
ABP News
Shanghai Canceled flights: शंघाई के स्थानीय प्रशासन के निर्देश के अनुसार शहर से जुड़े सभी अंतर-प्रांतीय टूर पैकेज (cross-provincial package) को रद्द कर दिया गया है.
Covid-19 Cases In Chinese cities: चीन में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है. जिससे वहां के स्वास्थ्य अधिकारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. चीन के महत्वपूर्ण शहर शंघाई में कोविड के चलते स्कूल बंद करने पडे हैं. वहीं सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए वहां पर लगभग 500 फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया गया है.आपको बताते चलें कि, अभी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 का नया वैरिएंट पाया गया है. यह वैरिएंट कोविड टीकाकरण करा चुके लोगों को भी प्रभावित करने में सक्षम है और यह बहुत तेजी के साथ म्यूटेट हो रहा है.
जिससे यूरोप, एशिया समेत भारत में चिंता का माहौल बना हुआ है. ऐसे में चीन में कोविड-19 के कुल 6 केस 3 शहरों में पाए गए हैं. चीन में मिले इन नए मामलों के कारण चीन में अलार्मिंग माहौल बना दिया है. क्योंकि चीन सख्त शून्य-कोविड नीति का अनुसरण करता है. शंघाई के स्थानीय प्रशासन के अनुसार वहां पर तीन महिलाएं कोविड संक्रमित पाई गई हैं.