![Covid-19: Ola अब घर तर पहुंचाएगा ऑक्सीजन, इस तरह से सर्विस का उठा सकते लाभ](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/13/823413-ola.jpg)
Covid-19: Ola अब घर तर पहुंचाएगा ऑक्सीजन, इस तरह से सर्विस का उठा सकते लाभ
Zee News
कोरोना के इस बुरे दौर में Ola ने भी अपना कदम बढ़ाया है. कंपनी ने कहा है कि वह जरूरतमंद लोगों को उनके घर तक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर (Oxygen concentrators) पहुंचाएगी. ओला की परोपकारी इकाई ओला फाउंडेशन ने कहा कि उसने डोनेशन प्लेटफॉर्म गिव इंडिया के साथ साझेदारी की है.
नई दिल्ली: कोरोना के इस बुरे दौर में Ola ने भी अपना कदम बढ़ाया है. कंपनी ने कहा है कि वह जरूरतमंद लोगों को उनके घर तक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर (Oxygen concentrators) पहुंचाएगी. ओला की परोपकारी इकाई ओला फाउंडेशन ने कहा कि उसने डोनेशन प्लेटफॉर्म गिव इंडिया के साथ साझेदारी की है. इसके तहत उपभोक्ताओं को ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की आपूर्ति की जाएगी. ओला एप के जरिये ये सेवा एकदम मुफ्त में उपलब्ध होगी. इस हफ्ते से यह सेवा बेंगलुरु से शुरू होगी. जरूरतमंद की मदद शुरुआत में कंपनी ने 500 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर इसके लिए जुटाए हैं. ओला और गिवइंडिया आने वाले हफ्तों में 10,000 कॉन्सेंट्रेटर के साथ इस सेवा का विस्तार देश के अन्य हिस्सों में भी करेगी. जब मरीज पूरी तरह से ठीक हो जाएगी तो ओला कैब कॉन्सेंट्रेटर डिवाइस को वापस लेकर उसके पास भेजगी जिस मरीज को आगे जरूरत होगी.More Related News