![Covid-19 New Variant: श्रीलंका में मिला कोविड डेल्टा संस्करण का नया उप-वंश, वैक्सीनेटेड आबादी में भी है highly transmissible](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/21/c1b498c74a2cf7d54a789499db8783bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Covid-19 New Variant: श्रीलंका में मिला कोविड डेल्टा संस्करण का नया उप-वंश, वैक्सीनेटेड आबादी में भी है highly transmissible
ABP News
New Delta Variant: वायरस अलग-अलग तरीकों से म्यूटेट हो रहा है और अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग तरीके से फैल रहा है
New Delta Variant: श्रीलंका ने शुक्रवार को COVID-19 के डेल्टा संस्करण के एक नए उप-वंश का पता लगाया है. इस संस्करण को वैज्ञानिक रूप से B.1.617.2 AY-104 नाम दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक यह वैरिएंट वैक्सीनेटेड आबादी में भी बहुत highly transmissible है. यह श्रीलंका में पाया गया कोविड-19 का तीसरा वैरिएंट है. हालांकि, इस उप-वंश ‘AY-104’ की transmissible रेट का पता अभी नहीं लगाया जा सका है. श्री लंकाई अधिकारियों ने कहा कि इस उप-वंश के नमूने आगे के विश्लेषण के लिए हांगकांग की प्रयोगशालाओं में भेजे दिए गए हैं. इस नए Sub-Variant, ‘AY-104’ का पता श्री जयवर्धनेपुरा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा लगाया गया था.
सरकारी विश्वविद्यालय की निदेशक, मोलेकुलर और सेल बॉयोलॉजी (Molecular and Cell Biology Department )विभाग की डॉ चंडीमा जीवदरा ने कहा कि इस नए वैरिएंट के मिलने के बाद से देश (श्रीलंका) में उत्पन्न होने वाले वैरिएंट की कुल संख्या तीन हो गई है. डॉ चंडीमा जीवदरा के अनुसार, श्रीलंका में मिला पहला वैरिएंट B.411 था, जो कि पैतृक SARS-CoV-2 वायरस का वंश है. दूसरा B.1.617.2 था जो ‘AY-28’ और यह तीसरा B.1.617.2।, ‘AY-28’ का उपवंश है. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि उत्तर, उत्तर-मध्य और दक्षिणी प्रांतों में नए संस्करणों का पता चला है. पश्चिमी प्रांत (राजधानी कोलंबो) में अन्य स्वदेशी COVID-19 के Sub-Variants का भी पता चला था.