Covid-19 New Variant: कोरोना का नया वैरियंट AY.4.2 बेहद संक्रामक: रिपोर्ट
ABP News
Covid-19 New Variant : कोविड -19 वैरिएंट AY.4.2 के आने के बाद आम लोगों के साथ साथ वैज्ञानिकों की चिंता भी बढ़ा दी है. भारत अभी भी इसके प्रभाव को निर्धारित करने के लिए नए वैरियंट की जांच कर रहा है.
Covid-19 New Variant: कोरोना महामारी से दुनिया भर में कोहराम मचा है. इस बीच कोरोना का एक नया वैरियंट AY.4.2 ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. आईसीएमआर (ICMR) के वैज्ञानिक डॉ. समीरन पांडा के अनुसार नया वैरियंट AY.4.2 को अत्यधिक संक्रामक है. हालांकि उन्होंने कहा कि ये बेहद संक्रामक जरूर है लेकिन यह घातक नहीं हो सकता है. पांडा ने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सभी को कोविड से संबंधित शर्तों का पालन करना चाहिए.
भारत भी नए AY.4.2 वैरियंट को लेकर गंभीर
More Related News