
Covid-19 in Delhi: दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, सामने आई ये तस्वीर
ABP News
दिल्ली के सरोजिनी नगर बाजार से कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बाजार में बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हो रहे हैं. यहां तक कि मार्केट में चलने तक की जगह मुश्किल से मिल रही है.
Omicron in Delhi: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां एक ओर डीडीएमए ने नए साल पर होने वाले जश्न और और क्रिसमस पर लोगों के एक साथ जुटने पर रोक लगा दी, वहीं दिल्ली के सरोजिनी नगर बाजार से कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बाजार में बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हो रहे हैं. यहां तक कि मार्केट में चलने तक की जगह मुश्किल से मिल रही है.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियांकोरोना गाइडलाइंस में जहां एक ओर सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है, वहीं सरोजनी नगर बाजार की तस्वीरों में साफ तौर से देखा जा सकता है की दो गज तो दूर की बात लोगों में 2 सेंटीमीटर की भी दूरी नही है.