
Covid-19 in Delhi: दिल्ली में बीते 24 घंटे में 6 हजार से भी कम आए नए केस, DDMA वीकेंड कर्फ्यू हटाने सहित अन्य प्रतिबंधों में दे सकता है ढील
ABP News
Covid-19: दिल्ली में कोरोना के मामलों में अब लगातार कमी देखी जा रही है. ऐसे में डीडीएमए द्वारा वीकेंड कर्फ्यू सहित कई अन्य प्रतिबंधों में ढील दी जा सकती है. इस संबंध में गुरुवार को बैठक होनी हैं.
Covid-19 in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब कोरोना (Corona) के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण के 5760 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 30 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ राजधानी में संक्रमण दर 12 फीसदी से नीचे यानी 11.79 फीसदी दर्ज की गई है.
वहीं दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) पिछले कुछ दिनों में रिपोर्ट किए गए नए कोविड मामलों के ट्रेंड और प्रचलित टेस्ट पॉजिटिविटी रेट की बारीकी से निगरानी करने के बाद गुरुवार को राजधानी में कोविड प्रतिबंधों (Covid Restrictions) में ढील देने को लेकर फैसला करेगा.