
COVID-19 Impact: Permanent नौकरी वालों को लगेगा तगड़ा झटका, टेम्परेरी वर्कर्स को मिलेंगे मौके: सर्वे
Zee News
COVID-19 Impact: कोरोना की दूसरी लहर देश में धीमी जरूर पड़ी है लेकिन नौकरियों को लेकर हालात सामान्य होने में अभी वक्त लगेगा. एक सर्वे में सामने आया है कि साल के अंत तक प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां फिर लौटेंगी.
नई दिल्ली: COVID-19 Impact: कोरोना महामारी की वजह से सबसे बड़ी मुश्किल रोजगार को लेकर खड़ी हुई है. लाखों लोगों की नौकरियां गईं, जिनकी नौकरी बची रह गई उनकी सैलरी में कटौती हुई. पूरे देश में अब भी हायरिंग बंद है, जिसकी वजह नई नौकरियों के मौके बिल्कुल नहीं के बराबर हैं. एक रिसर्च में सामने आया है कि कोरोना महामारी की वजह से फ्रेशर लेवल पर परमानेंट नौकरी की चाहत रखने वालों को तगड़ा झटका लगेगा, जबकि टेम्परेरी वर्कर्स को बेहतर मौके मिलेंगे. स्टाफिंग और HR सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी Genius Consultants का कहना है कि 57 परसेंट से ज्यादा प्रतिभागियों का मानना है कि परमानेंट कर्मचारियों के लिए नई नौकरी की स्थिति पर हायरिंग फ्रीज का बुरा असर पड़ेगा. हालांकि 43 परसेंट यही बात टेम्परेरी वर्कर्स के लिए मानते हैं.More Related News