
Covid-19: Immunity मजबूत करने के लिए करें शरीर की मालिश, इन ऑयल का करें इस्तेमाल
ABP News
Health Tips: मसाज के जरिए भी इम्यूनिटी को बेहतर किया जा सकता है. हम यहां आपको बताएंगे कि आपको किस समय और कौन से तेल से मसाज करनी चाहिए.
Massage For Immunity: कोरोना (Coronavirus) को हमारे बीच आए तीन साल हो चुके हैं और तीन सालों में इसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. वहीं कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) भी तेजी से फैल रहा है. इसकी वजह से लोग एक बार फिर से अपनी इम्यूनिटी को बेहतर करने की कोशिश में लग गए हैं. वहीं इम्यूनिटी को अच्छी करने में एक सही डाइट और एक्सरसाइज अहम भूमिका निभाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि मसाज के जरिए भी इम्यूनिटी (Immunity) को बेहतर किया जा सकता है. हो सकता है कि सुनने में यह थोड़ा अजीब लगे. लेकिन यह संभव है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आपको किस समय और कौन से तेल से मसाज करनी चाहिए. चलिए जानते हैं.
मसाज के फायदे- मसाज से न केवल ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. बल्कि इसके जरिए लिम्फेटिक फ्लो भी बेहतर होता है. इसके अलावा मसाज के जरिए पोषक तत्व शरीर के सभी हिस्सों तक प्रवाहित होने लगते हैं. साथ ही यह मेटाबॉलिज्म वेस्ट को भी फिल्टर करने में शरीर की सहायता करती है. यही नहीं मसाज के जरिए तनाव, दर्द आदि से भी राहत मिलती है. बता दें तनाव एक मानसिक समस्या है. ऐसे में मानसिक स्थिति के ठीक होने से इम्यूनिटी भी बेहतर होती है.