![Covid-19 Diet: क्या खाएं कोविड-19 के मरीज? जानें सरकार के सिंपल मील प्लान में क्या है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/2dbbd940d32343b33524a06bd0b0c383_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Covid-19 Diet: क्या खाएं कोविड-19 के मरीज? जानें सरकार के सिंपल मील प्लान में क्या है
ABP News
Covid-19 Diet: आप कोविड-19 की बीमारी से ठीक हो रहे हैं और सोच रहे हैं कि इस दौरान क्या खाया जाए. आसान भोजन योजना के 5 बिंदु आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाएंगे और कोविड-19 की थकान से ठीक होने में मदद करेंगे.
भारत कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से निपट रहा है. एक्टिव मामलों और रिकवर मामलों के बीच खाई अभी भी बहुत बड़ी है और विशेषज्ञों के मुताबिक मामलों की एक और लहर आगे आने की आशंका है. संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए कई राज्यों ने लॉकडाउन लगाया है. लोगों को घर पर रहने और सिर्फ जरूरी कामों से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है. बहुत सारे कोविड-19 मरीजों का भी होम आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है. भारत सरकार ने mygovindia के ट्विटर हैंड पर साधारण भोजन योजना उन मरीजों के लिए शेयर की है जो घर पर या अस्पताल या कैंपों में ठीक हो रहे हैं. भारत सरकार ने सुझाए कोविड-19 मरीजों के लिए भोजनMore Related News