
Covid 19 coronavirus: दुनिया का एकमात्र ऐसा देश जहां नहीं पहुंच सका कोरोना, जानिए कैसे किया संक्रमण पर नियंत्रण
ABP News
Covid 19 coronavirus: जहां एक ओर दुनियाभर के देश कोरोना वायरस से त्रस्त हैं, वहीं दक्षिणी अटलांटिक महासागर का एक द्वीप सेंट हेलेना कोरोना वायरस से अछूता रहा है.
Covid 19 coronavirus: कोरोना वायरस महामारी ने बीते दो सालों में दुनियाभर के ज्यादातर देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अभी तक तकरीबन 50 लाख लोगों की मौत हो गई है. कोरोना वायरस के कारण बीते लंबे समय से लोग जहां खुद को अपने घरों में कैद करने को मजबूर हो गए हैं. वहीं दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जो अभी तक कोरोना महामारी से अछूता रहा है. nzherald.co.nz के अनुसार दक्षिणी अटलांटिक महासागर के बीच में सिर्फ 120 वर्ग किमी क्षेत्रफल वाले द्वीप में कोरोना अभी तक नहीं पहुंच पाया है. बताया जा रहा है कि सेंट हेलेना नाम का द्वीप दुनिया के उन कुछ स्थानों में से एक है जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग से आजादी