Covid-19 Cases Spike: चीन के इस शहर में लॉकडाउन के बावजूद नए साल पर बढ़े कोरोना केस, ब्रिटेन ने स्कूलों में जरूरी किया मास्क
ABP News
Covid 19 World Update: ब्रिटेन की सरकार ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के प्रसार के मद्देनजर माध्यमिक स्कूलों में छात्रों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा.
Covid 19 Cases in World: चीन के शियान शहर में पिछले 10 दिनों से लॉकडाउन लगे होने के बीच वहां नववर्ष पर कोविड-19 के मामलों में वृद्धि जारी रही. लगभग तीन हफ्तों में शहर में संक्रमण के 1,500 से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि देश के अन्य हिस्सों में 200 नये मामले सामने आए हैं. शियान लोकप्रिय पर्यटन केंद्र है और वहां प्रसिद्ध टेराकोटा योद्धा संग्रहालय है. शहर में शनिवार को संक्रमण के 122 नये मामले सामने आए. सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के मुताबिक उत्तर-पश्चिम शांक्शी प्रांत की राजधानी शियान में नौ दिसंबर से संक्रमण के 1,573 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.
वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन की सरकार ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के प्रसार के मद्देनजर माध्यमिक स्कूलों में छात्रों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा. क्रिसमस की छुट्टियों के बाद अगले सप्ताह से छात्रों के वापस स्कूलों में लौटने को ध्यान में रखते हुए अस्थायी रूप से कुछ नियम लागू किए गए हैं. साथ ही मौके पर ही एंटीजन कोविड जांच कराने के लिए भी कहा जा रहा है.