![COVID 19 Cases In Mumbai: मुंबई में कोरोना के मामलों में बड़ी बढ़ोतरी, 3671 नए केस की हुई पुष्टि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/30/2aabe5fb7114e9c8479acfac45bfdba0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
COVID 19 Cases In Mumbai: मुंबई में कोरोना के मामलों में बड़ी बढ़ोतरी, 3671 नए केस की हुई पुष्टि
ABP News
COVID 19 Cases In Mumbai: मुंबई में कोरोना के नए मामलों में आज बड़ी बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में 3671 केस की पुष्टि हुई है.
Coronavirus Cases In Maharashtra: मुंबई में कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. शाम के करीब 6 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3671 केस आए हैं. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11,360 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 371 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. मुंबई में 24 घंटे में ओमिक्रोन के नए वेरिएंट के 190 मामलों की पुष्टि हुई है.
शहर में बुधवार को 2510, मंगलवार को 1377, सोमवार को 809, रविवार को 922, शनिवार को 757, शुक्रवार को 683 और गुरुवार को 602 मामलों की पुष्टि हुई थी.
More Related News