Covid-19 Cases in India: भारत में कोरोना के 1,150 नए मामले, 24 घंटे में 83 लोगों ने तोड़ा दम
ABP News
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,150 नए मामले सामने आए हैं और 83 लोगों ने दम तोड़ दिया है. फिलहाल सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,365 हैं.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,150 नए मामले सामने आए हैं और 83 लोगों ने दम तोड़ दिया है. फिलहाल सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,365 हैं. 83 मौतों के साथ ही भारत में मृतकों का आंकड़ा 5,21,656 पहुंच गया है. मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.03 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 वसूली दर 98.76 प्रतिशत है.एक दिन में कोविड-19 के 1,150 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,34,217 हो गई है.
एक्टिव कोरोना केस में 24 घंटे की अवधि में 147 मामलों की कमी दर्ज की गई है. मंत्रालय के अनुसार डेली पॉजिटिविटी रेट 0.24 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.23 प्रतिशत दर्ज किया गया है.