Covid-19 Cases: 10 दिन में 150 फीसदी की दर से बढ़े संक्रमण के मामले, देखें आंकड़ों की लिस्ट यहां
ABP News
Covid-19 Cases: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामले ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) ने संक्रमण की रफ्तार तेज कर दी है.
Covid-19 Cases: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामले ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) ने संक्रमण की रफ्तार तेज कर दी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13 हजार से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली समेत महाराष्ट्र और केरल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले एक बार फिर से डराने लगा है.
दिल्ली में बुधवार को 923 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों (Active Patients) की दर बढ़कर 1.29 फीसदी हो गई है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 3,900 नए मामले दर्ज हुए, जबकि केरल में 2,846 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13 हजार 154 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 268 लोगों की मौत हो गई.