COVID 19 Cases: देश में कोरोना के मामलों में लगातार आ रही है कमी, लेकिन इन राज्यों में अब भी सबसे ज्यादा केस
ABP News
COVID 19 Situation: स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, दुनिया में कोरोना केस घट रहे हैं, 40 प्रतिशत केस 10 देशों से आ रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में 67084 केस आए हैं.
COVID 19 Cases in India: कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बाद अब दुनियाभर के देश राहत की सांस ले रहे हैं. क्योंकि कोरोना मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. भारत में भी हालात अब सुधरते दिख रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरोना को लेकर जानकारी दी गई. जिसमें बताया गया कि, कोरोना संक्रमण में कमी आ रही है. भारत में अब कुल 7.9 लाख एक्टिव कोरोना केस हैं.
इन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना केसस्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, दुनिया में कोरोना केस घट रहे हैं, 40 प्रतिशत केस 10 देशों से आ रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में 67084 केस आए हैं. संक्रमण की दर 4.4 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी है कि किन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए जा रहे हैं. जिसमें केरल में सबसे ज्यादा केस हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी कोरोना सबसे ज्यादा है.