
Covid-19 Cases: दिल्ली में कोरोना की मार के बीच तैयारियों पर मंथन, रेस्टोरेंट्स में बैठने पर लग सकती है पाबंदी
ABP News
Covid-19: दिल्ली में बस और मेट्रो को 50% की क्षमता पर चलाए जाने पर चर्चा हुई लेकिन इस दौरान कहा गया की मेट्रो की क्षमता कम करने से जो भीड़ होगी उससे ज्यादा संक्रमण फैल सकता है.
Delhi Covid-19 Cases: दिल्ली में बढ़ते कोविड मामलों की समीक्षा के लिए आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक में कोविड के बढ़ते मामले पर कुछ और नई पाबंदियों लगाए जाने पर बात हुई है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में अभी कोविड पॉजिटिविटी रेट 23.53% प्रतिशत है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैठक में इन अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है —
सूत्रों ने बताया कि 10 जनवरी तक दिल्ली के पास 900 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से तैयार है. मीटिंग में दिल्ली सरकार ने इस बात पर ज़ोर दिया कि जो भी पाबंदी दिल्ली में लग रही है वो एनसीआर में क्यों लागू नहीं हो रही है. खासतौर पर सरकार ने एनसीआर में भी वीकेंड कर्फ़्यू लगाने की वकालत की है.