![COVID-19 Booster Dose: कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज से पहले और बाद में इन बातों का रखें ख्याल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/980dcc5b537fc8ec4cbe0c616928835b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
COVID-19 Booster Dose: कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज से पहले और बाद में इन बातों का रखें ख्याल
ABP News
COVID-19 Booster Dose: अगर आप कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लेना चाहते हैं तो वैक्सीन से पहले और बाद में इन बातों का ख्याल रखें.
कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है. कोरोना के मामले भले ही कम हों लेकिन अब एक बार फिर कोरोना वायरस के नए वेरिएंट XE ने लोगों के मन में दहशत पैदा कर दी. कोरोना के खतरे के बीच जैसे तैये लोगों की जिंदगी पटरी पर आई है अब नए स्ट्रेन का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में आपको अपने स्वास्थ्य का बहुत ख्याल रखना चाहिए. आपको कोरोना की वैक्सीन और बूस्टर डोज जरूर लेनी चाहिए. सरकार ने 18 साल की उम्र से ज्यादा वाले सभी लोगों के लिए वैक्सीन के तीसरी डोज लेने की अनुमति दे दी है. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज को लगवा रहे हैं. वैक्सीन की तीसरी डोज से कोरोना के नए वेरिएंट से लड़ने में आपको आसानी होगी. ऐसे में अगर आप कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको ये जानना जरूरी है कि बूस्टर डोज लगवाने से पहले और बाद में आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं?
कोरोना की बूस्टर डोज लेने से पहले क्या करें