
Covid-19: 24 राज्यों में दूसरी लहर की रफ्तार पर लगा ब्रेक, जानिए अपने राज्य का हाल
ABP News
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 17 मई के बाद कोरोना के लगातार तीन लाख से कम मामले आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीते 22 दिनों से लगातार करोना के नए मामलों में कमी आ रही है और मौजूदा समय में 2,11,298 तक पहुंच गए हैं.
जहां एक तरफ देश में निगेटिव खबरों की बाढ़ है वहीं दूसरी तरफ कोरोना कहर के बीच पिछले कुछ दिनों से अच्छी खबर आनी शुरू हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 22 दिनों से लगातार करोना के नए मामलों में कमी आ रही है. ज्यादा संख्या में लोगों की कोरोना जांच, पॉजिटिविटी दर में कमी और रिकवरी रेट में बढ़ोतरी के कारण दूसरी लहर अब थमती हुई नजर आ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि एक्टिव केस में लगातार कमी आ रही है और फिलहाल 24.19 लाख रह गए हैं. देश के 24 राज्यों में एक्टिव केसों में कमी नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से दूसरी लहर पर ब्रेक लगा है लेकिन फिलहाल कोविड मामलों में सख्ती पर कोई ढिलाई बरती नहीं जानी चाहिए. .More Related News