![Covid-19: हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन 9 अगस्त तक बढ़ाया, नई गाइडलाइंस जारी](https://c.ndtvimg.com/2021-07/1h47akcg_kerala-coronavirus650_625x300_29_July_21.jpg)
Covid-19: हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन 9 अगस्त तक बढ़ाया, नई गाइडलाइंस जारी
NDTV India
हरियाणा में लॉकडाउन को आगे बढ़ाया गया है. राज्य सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन को एक और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. अब राज्य में नौ अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा.
हरियाणा सरकार ने राज्य में कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉकडाउन को शनिवार को एक और सप्ताह के लिए नौ अगस्त तक बढ़ा दिया. हालांकि दुकानों, मॉल, रेस्तरां, धार्मिक स्थल और कॉरपोरेट कार्यालयों को खोलने के संबंध में लॉकडाउन की मौजूदा ढील जारी रहेगी. मुख्य सचिव विजय वर्धन द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक, ‘‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा (कोरोना वायरस लॉकडाउन) को दो अगस्त (सुबह पांच बजे से) से नौ अगस्त (पांच बजे सुबह तक) तक एक सप्ताह और बढ़ा दिया गया है.'' आपदा प्रबंधन कानून, 2005 के प्रावधानों के तहत आदेश जारी किया गया.More Related News