Covid-19: हद से ज्यादा 'काढ़ा' ना लें, सेहत के लिए हो सकता है नुकसानदेह
The Quint
coronavirus fact-check।कोविड 19: हद से ज्यादा 'काढ़ा' पीना हानिकारक हो सकता है. काढ़ा पीना कोरोना संक्रमण का इलाज नहीं है. इससे सिर्फ कोरोना के लक्षणों के दौरान राहत मिल सकती है. ।Covid 19: Drinking 'decoction' too much can be harmful Says Doctors
स्टोरी पढ़ने से पहले - आपसे एक अपील है. उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार और असम में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए हम एक विशेष प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट में बड़े पैमाने पर संसाधनों का इस्तेमाल होता है. हम ये काम जारी रख सकें इसके लिए जरूरी है कि आप इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट करें. आपके सपोर्ट से ही हम वो जानकारियां आप तक पहुंचा पाएंगे जो बेहद जरूरी हैं. शुक्रिया - टीम वेबकूफकोरोना (Coronavirus) महामारी की शुरुआत से ही भाप लेने की आदत बेइंतहां बढ़ गई, साथ ही काढ़ा पीने जैसे घरेलू नुस्खों की बाढ़ सी आ गई है. हालांकि, अधिक मात्रा में काढ़ा पीने या भाप लेने के चलते लोगों को कई साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ा है. घरेलू नुस्खों से कोविड-19 के इलाज वाली बात को सच मान लेने से भी कई लोगों को गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा है.TOI की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, काढ़ा ज्यादा पीने से मरीजों में कब्ज जैसी समस्याएं सामने आई हैं. ये समस्या ज्यादा काढ़ा पीने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों या संक्रमण के प्रति ज्यादातर संवेदनशील मरीजों में देखी गई है.ADVERTISEMENTपुणे की 'हीलिंग हैंड्स' लैब ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 10 अप्रैल से 20 मई के बीच 481 लोगों में एनल फिशर डायग्नोस किया. इन सभी मरीजों ने बहुत ज्यादा मात्रा में काढ़ा पिया था.हमने डाक्टरों और न्यूट्रीशनिस्ट्स से बात कर ये समझने की कोशिश की कि काढ़े का सही उपयोग कर, किस तरह साइड इफेक्ट से बचा जा सकता है. कोरोना संक्रमण में मददगार होता है काढ़ा?सबसे पहले तो ये समझना जरूरी है कि काढ़ा पीना कोरोना संक्रमण का इलाज नहीं है. एक तय मात्रा में काढ़ा पीने से सिर्फ कोरोना के लक्षणों के दौरान राहत मिल सकती है. निरोग स्ट्रीट के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ.अभिषेक गुप्ता ने काढ़ा पीने के कई फायदे बताए. ADVERTISEMENTजब कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होता है तो शरीर के सांस के तंत्र (रेसपिरेट्री सिस्टम) में कई सारे दूषित पदार्थ जमा हो जाते हैं. ये पदार्थ बलगम और खांसी के रूप में सामने आते हैं. शरीर में सर्दी बुखार जैसे लक्षण पैदा होते हैं नतीजतन हम बीमार पड़ जाते हैं. गर्म पानी और आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से युक्त काढ़ा इन पदार्थों के पाचन में मदद करता है औ...More Related News