COVID-19 से लोगों में बदल गया पैसों के इस्तेमाल का बर्ताव! ATM से जमकर निकाला कैश, लेकिन पेमेंट किया ऑनलाइन
Zee News
Corona Impact: कोविड-19 महामारी ने लोगों के अंदर कैश के इस्तेमाल को लेकर एक व्यवहारिक बदलाव ला दिया है. देश में आई कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों के अंदर दहशत पैदा कर दी, नतीज ये हुआ कि लोग ATM से ज्यादा कैश निकालकर रखने लगे, ताकि उन्हें बार बार चक्कर न लगाना पड़े.
नई दिल्ली: Corona Impact: कोविड-19 महामारी ने लोगों के अंदर कैश के इस्तेमाल को लेकर एक व्यवहारिक बदलाव ला दिया है. देश में आई कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों के अंदर दहशत पैदा कर दी, नतीज ये हुआ कि लोग ATM से ज्यादा कैश निकालकर रखने लगे, ताकि उन्हें बार बार चक्कर न लगाना पड़े. एक्सपर्ट्स ने पाया कि ये निकाला गया कैश सिर्फ इमरजेंसी के लिए रखा गया, जबकि पेमेंट्स UPI या दूसरे माध्यमों से किए गए. कैश के इस्तेमाल को लेकर बर्ताव में आए इस बदलाव को लेकर Sarvatra Technologies के फाउंडर और MD मंदार अगाशे का कहना है कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रतिबंधों के चलते लोग बैंकों और ATM बार-बार नहीं जा रहे थे. किसी भी समय में निकासी का आकार 20 परसेंट से ज्यादा बढ़ गया, क्योंकि लोगों ने किसी मेडिकल इमरजेंसी या दूसरी तरह की किसी इमरजेंसी को ध्यान में रखते हुए बड़ी मात्रा में कैश निकालकर इकट्ठा करना शुरू कर दिया, अंत में वो पैसा खर्च भी नहीं हुआ.More Related News