
Covid-19 से जूझ रहे शख्स ने मौत से पहले परिवार को भेजा भावुक संदेश, लिखा- मुझे वैक्सीन न लगवाने का अफसोस
ABP News
Covid-19 USA: दुनियाभर में इस वक्त कोरोना का कहर चल रहा है. इससे जुड़ा एक मामला इस वक्त चर्चाओं में है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी मौत से पहले चौंकाने वाली बात कही.
USA News: अमेरिकी शहर लॉस एंजिलिस (Los Angeles) के रहने वाले एक 40 वर्षीय शख्स की कोविड-19 संक्रमण की वजह से मौत हो गई. लेकिन मौत से पहले इस व्यक्ति ने अपने परिवार को एक ऐसा संदेश भेजा, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. परिवार ने यह नोट सार्वजनिक कर दिया है और अब यह मामला दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल इस शख्स ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर एक बड़ी बात कही. शख्स ने मरने से पहले अपने भाई से 3 साल के बेटे का ख्याल रखने की भी बात कही.
लॉस एंजिलिस के रहने वाले क्रिश्चियन कैबरेरा (Christian Cabrera) पिछले महीने क्रिसमस के दौरान कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. धीरे-धीरे यह संक्रमण उनके फेफड़ों में फैल गया और उनकी स्थिति बेहद गंभीर हो गई. करीब 1 महीने तक चले इलाज के बाद 22 जनवरी को उनकी मौत हो गई. मौत से पहले उन्होंने अपने परिवार को एक संदेश भेजा. इसमें उन्होंने लिखा, "मुझे कोविड-19 की वैक्सीन न लगवाने का बेहद अफसोस है. अगर मैं इसे फिर से कर सकता, तो मैं अपनी जान बचाने के लिए जरूर करता. मैं यहां अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहा हूं. काश मैं वैक्सीन लगवाता.”