![Covid-19: सिगरेट और शराब पीने वालों को है कोरोना से ज्यादा खतरा, जा सकती है जान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/5/2017/11/18150050/smoking_wide-e73e9eed1c534f34b366e22c40b3871302fa4793-s900-c85.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Covid-19: सिगरेट और शराब पीने वालों को है कोरोना से ज्यादा खतरा, जा सकती है जान
ABP News
कोरोना वायरस उन लोगों को ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है जो शराब और सिगरेट ज्यादा पीते हैं. ऐसे लोगों की इम्यूनिटी दूसरे लोगों से कम हो जाती है और फेफडे और लीवर पर भी इसका असर पड़ता है. जानते हैं कैसे?
कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. हजारों लोग रोजना इस बीमारी से मर रहे हैं. वहीं लाखों इसके चपेट में आ रहे हैं. कोरोना का असर उन लोगों पर सबसे ज्यादा हो रहा है जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है. वहीं कई रिसर्च इस बात को लेकर भी सामने आए हैं कि कोरोना वायरस ज्यादा शराब और सिगरेट पीने वाले लोगों पर ज्यादा अटैक कर रहा है. ऐसे लोगों की स्थिति दूसरे लोगों के मुकाबल ज्यादा गंभीर हो रही है. ऐसे में अगर आप सिगरेट पीते हैं या शराब पीते हैं तो आपको बहुत अलर्ट रहने की जरूरत है. कोरोना का असर ऐसे लोगों पर बहुत ज्यादा हो रहा है. आइये जानते हैं क्यों? हेल्थ एक्सपर्ट्स ने किया था आगाहआपको बता दें जब से कोरोना वायरस फैला है तब से हेल्थ एक्सपर्ट्स समय-समय इस बात को कह रहे हैं कि कोरोना ऐसे लोगों को अपना शिकार ज्यादा बनाता है, जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है और इसके अलावा फेफड़े भी कमजोर होते हैं. ऐसे लोगों को कोरोना का संक्रमण होने का खतरा दूसरे लोगों से 14 प्रतिशत ज्यादा होता है. वहीं इस तरह के मामलों में कोरोना जानलेवा भी साबित हो सकता है. कोरोना में सिगरेट पीना क्यों है घातकजो लोग स्मोकिंग करते हैं उनके फेफड़े पहले ही ठीक तरह से काम हीं करते. ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस फेफड़ों पर आक्रामक रूप से हमला करता है. इससे मरीज की स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है.More Related News