Covid-19 संक्रमण में कमी के बाद गुजरात सरकार ने प्रतिबंधों में दी छूट, जानें डिटेल
ABP News
Gujarat News: राज्य सरकार ने कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद प्रतिबंधों में छूट देते हुए अधिकतर शहरों में नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया है. अब केवल 8 महानगरों में नाइट कर्फ्यू लगेगा.
Covid Restrictions: गुजरात सरकार ने कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद प्रतिबंधों में छूट देने का एलान किया है. सरकार ने गुरुवार को नई गाइडलाइंस जारी की हैं, जिसके मुताबिक राज्य में सिनेमा हॉल, जिम और वाटर पार्क 50% क्षमता के साथ खोलने की छूट दी गई है. इसके अलावा प्रदेश के अधिकतर शहरों में नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है. अब केवल 8 महानगरों में नाइट कर्फ्यू रात के 12:00 से सुबह के 5:00 बजे तक लगाया जाएगा. इन महानगरों में रात 11:00 बजे तक दुकानें खोली जा सकती हैं. अब शादी समारोह में अधिकतम 300 लोग शामिल हो सकेंगे, जबकि अंतिम संस्कार में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकेंगे.
गुजरात में कोरोना के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है और यही कारण है कि सरकार ने प्रतिबंधों में छूट देने का फैसला लिया है. कोरोना की तीसरी लहर के दौरान सरकार ने सख्त प्रतिबंध लागू किए थे, जिनमें समय-समय पर छूट दी गई. गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2275 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 21 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात यह है कि 8172 लोग रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज भी किए गए हैं. अब राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 21434 रह गई है.