
Covid 19: राहुल गांधी की मांग देश में लगाया जाए लॉकडाउन
The Quint
Rahul Demand For Lockdown: मंगलवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में 3,57,229 नए केस सामने आए हैं, According to the Health Ministry 3,57,229 new cases have been reported in the country in 24 hours.
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने देश में लॉकडाउन लगाने की मांग की है. राहुल ने ट्वीट कर लिखा है कि देश में कोरोना के संक्रमण को रोकने का अब सर्फ एक ही रास्ता है वो है फुल लॉकडाउन. GOI doesnât get it. The only way to stop the spread of Corona now is a full lockdown- with the protection of NYAY for the vulnerable sections. GOIâs inaction is killing many innocent people.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 4, 2021 बता दें कि मंगलवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में 3,57,229 नए केस सामने आए हैं और 3,449 लोगों की मौत हुई है. 357229 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,02,82,833 हुई. 3,449 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,22,408 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,47,133 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,66,13,292 है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News