Covid-19: मॉडर्ना के CEO का दावा अगले एक साल में खत्म हो जाएगी कोविड-19 महामारी, बताई ये वजह
ABP News
Covid-19: मॉडर्ना के CEO स्टीफन बैंसेल का मानना है कि ग्लोबल डिमांड के मुताबिक अब तेजी से वैक्सीन का प्रोडक्शन हो रहा है. अगले एक साल में कोविड-19 महामारी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी.
Covid-19: वैक्सीन निर्माता कंपनी मॉडर्ना (Moderna) के CEO स्टीफन बैंसेल (Stephane Bancel) का मानना है कि अगले एक साल में कोविड-19 महामारी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा है कि ग्लोबल डिमांड के मुताबिक अब तेजी से वैक्सीन का प्रोडक्शन हो रहा है और जिसके चलते जल्द ही इस महामारी पर पार पा लिया जाएगा. हालांकि कम आय वाले देशों में अब तक केवल 2 फीसदी लोगों को ही वैक्सीन की डोज दी जा सकी है. इसलिए अगर ग्राउंड लेवल पर वैक्सिनेशन की बात करें तो स्टीफन बैंसेल का ये बयान कमजोर नजर आता है.
गुरुवार को स्विस अखबार 'Neue Zuercher Zeitung' को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में मॉडर्ना के CEO स्टीफन बैंसेल ने ये बात कही है. उन्होंने कहा, "वैक्सीन प्रोडक्शन को लेकर दुनिया भर में तेजी देखने को मिली है. इस तरह से देखा जाए तो अगले साल के मध्य तक पूरी दुनिया की आबादी के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी." स्थिति कब तक सामन्य हो जाएगी? इस सवाल पर बैंसेल ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि एक साल के अंदर स्थिति वापस सामान्य हो जाएगी."