Covid-19 महामारी के कहर के बीच दो लोकसभा सीटों, 12 विधानसभा सीटों पर हुआ उपचुनाव, जानें कहां कितने पड़े वोट?
NDTV India
आंध्र प्रदेश में, तिरुपति (सु) लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव में करीब 60-64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं, विपक्षी दलों ने व्यापाक पैमाने पर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए उपचुनाव रद्द करने की मांग की. निर्वाचन आयोग ने फर्जी मतदान को लेकर दावे सुने लेकिन अपना रुख नहीं रखा.
देशभर में कोविड-19 (Covid-19) महामारी के कहर के बीच, आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और कर्नाटक (Karnataka) में दो लोकसभा सीटों और 10 राज्यों की 12 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (by-election) के तहत शनिवार को मतदान हुआ. ओडिशा (Odisha) में पिपली विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Pipili by-election) कोविड-19 के कारण कांग्रेस उम्मीदवार अजीत मंगराज की बुधवार को मृत्यु होने के बाद स्थगित कर दिया गया. नगालैंड (Nagaland) में, केवल नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के एक उम्मीदवार एच चुबा चांग ने नोकसेन विधानसभा क्षेत्र (Noksen by-election) के लिए उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया और उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया. आंध्र प्रदेश में, तिरुपति (सु) लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव में करीब 60-64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं, विपक्षी दलों ने व्यापाक पैमाने पर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए उपचुनाव रद्द करने की मांग की. निर्वाचन आयोग ने फर्जी मतदान को लेकर दावे सुने लेकिन अपना रुख नहीं रखा.More Related News