
Covid-19: महामारी का साइड इफेक्ट, महिला को सेक्स के दौरान आती है ये समस्या
Zee News
प्री कोरोना सिंपटम और पोस्ट कोरोना सिंपटम को लेकर अब तक सामने आए शोध के नतीजों में ये मामला सुनने में थोड़ा अजीब सा लग सकता है. दरअसल इस महिला का कहना है कि उसे अपने पति के साथ निजी पलों के दौरान अजीब सी सड़े-गले खाने जैसी स्मेल महसूस होती है.
नई दिल्ली: सर्दी, खांसी, बुखार के साथ ही सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता खत्म हो जाना कोविड-19 (Covid -19) के कॉमन लक्षण हैं. इस बीच कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ी एक नई रिसर्च में यह बात सामने आयी है कि कोविड की वजह से सुनने की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है. वहीं एक और रिसर्च के मुताबिक अगर आपके पेट में दर्द है और लूज मोशन (Loose Motion) है तो ये भी कोरोना संक्रमित (Corona infected) होने का लक्षण हो सकता है. दरअसल कोरोना (Corona) ने अपने लक्षण बदल लिए हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद कुछ लोगों के भीतर लंबे समय तक साइड इफेक्ट देखे गए. देश और विदेश हर जगह लोगों ने सोशल मीडिया या फिर सरकारी अस्पतालों के सर्वे में अपने अपने अनुभव साझा किए हैं. इस बीच विदेश की एक महिला का दावा सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है.More Related News