![Covid-19: मध्य प्रदेश में कोरोना के 1712 नए मामले सामने आये, अब तक कुल 3919 लोगों की मौत](https://c.ndtvimg.com/2021-02/ji80614o_coronavirus-vaccine-india-afp_650x400_27_February_21.jpg)
Covid-19: मध्य प्रदेश में कोरोना के 1712 नए मामले सामने आये, अब तक कुल 3919 लोगों की मौत
NDTV India
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के धर्मगुरुओं, राजनीतिक दलों, विभिन्न संगठनों और मीडिया कर्मियों को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के खिलाफ जन-जागरूकता बढ़ाने के अभियान में सहयोग देना का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा’ और ‘मेरी होली मेरे घर के अभियान’ में सहयोग प्रदान करें.’’
मध्य प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 1712 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,80,289 हो गयी. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से प्रदेश में सात और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,919 हो गयी है. यह जानकारी मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 477 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 385 एवं जबलपुर में 143 नये मामले आये. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,80,289 संक्रमितों में से अब तक 2,66,323 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 10,047 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि बुधवार को 950 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.More Related News