COVID-19: भारत में 62,224 नए केस, एक दिन में 2,542 मरीजों की मौत
The Quint
India COVID-19 Cases Update | India on 16th June recorded 62,224 new cases of Covid with 2,542 fatalities due to the virus in the last 24 hours. भारत में 16 जून, 2021 की सुबह तक पिछले एक दिन में COVID-19 के 62,224 नए केस दर्ज हुए हैं.
भारत में 16 जून, 2021 की सुबह तक पिछले एक दिन में COVID-19 के 62,224 नए केस दर्ज हुए हैं. वहीं इस दौरान 2,542 मरीजों की मौत हुई है, इसमें 1,458 मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गई.भारत में कन्फर्म किए गए COVID-19 मामलों की कुल संख्या अब 2,96,33,105 हो गई है और अब तक कुल 3,77,031 कोरोना रोगियों की मौत हुई है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले एक दिन में 1,07,628 कोरोना रोगी ठीक हुए हैं, इस तरह अब तक की कुल रिकवरी 2,83,88,100 है. देश में कोरोना के 8,65,432 सक्रिय मामले हैं.पिछले कुछ दिनों में भारत में कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है. यह लगातार 9वां दिन है, जब भारत में 1 लाख से कम कोविड मामले सामने आए हैं.COVID-19: पिछले 5 दिनों में कोरोना संक्रमण के नए केसADVERTISEMENTCOVID-19: सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले 5 राज्यदेश के चार राज्यों में कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले हैं.बीते 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले केरल (12,246) और तमिलनाडु (11,805) में दर्ज किए गए. महाराष्ट्र में 7,652 नए केस कन्फर्म हुए. वहीं आंध्र प्रदेश में 5,741 और कर्नाटक में 5,041 नए मामले आए हैं.ADVERTISEMENT...More Related News