![Covid 19: भारत में 24 घंटे में 3,92488 नए केस, 3689 लोगों की मौत](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-04%2F94ea3088-b008-4d86-bb9b-7d57666c8ef0%2Fdisplayimage.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
Covid 19: भारत में 24 घंटे में 3,92488 नए केस, 3689 लोगों की मौत
The Quint
Covid 19 in India: 24 घंटे में 3,92,488 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,95,57,457 हुई India reports 3,92,488 new #COVID19 cases, 3689 deaths and 3,07,865 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
देश में कोविड के केस लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3,92,488 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,95,57,457 हुई. 3,689 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,15,542 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,49,644 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,59,92,271 है.24 घंटे में 3,689 लोगों की मौत का ये आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा स्पाइक है, इससे पहले 29 अप्रैल को 3645 लोगों की मौत हुई थी,इससे पहले शनिवार को पहली बार देश में 4 लाख से ज्यादा केस सामने आए थे. शनिवार को 4,01,993 नए केस और 3523 लोगों की मौत हुई थी.पिछले 9 दिनों से लगातार 3 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.1 मई- 4,01,993 लाख- 3523 मौतें30 अप्रैल-3,86,452 लाख- 3498 मौतें29 अप्रैल- 3,79,257 लाख- 3645 मौतें28 अप्रैल- 3. 60 लाख केस- 3293 मौतें27 अप्रैल- 3.23 लाख केस -2,771 मौतें26 अप्रैल - 3.52 लाख केस- 2813 मौतें25 अप्रैल - 3.49 लाख केस- 2767 मौतें24 अप्रैल - 3.46 लाख केस- 2624 मौतें23 अप्रैल - 3.32 लाख केस- 2263 मौतेंकोरोना से बिगड़ते हालात पर पीएम मोदी बैठक कर रहे हैं, जिसमें कई एक्सर्ट से भारत के कोरोना वायरस से बचने के उपाय पर चर्चा करेंगे.ये भी पढ़ें- बिना ऑक्सीजन मर रहे कोविड मरीज, पीएम से सवाल पूछने की इजाजत नहीं(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 02 May 2021, 9:29 AM IST...More Related News