Covid-19: भारत में बढ़ती संक्रमण की गति चिंता का कारण, AIIMS प्रमुख ने NDTV से कहा..
NDTV India
देश के कुछ हिस्सों में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. एम्स प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने आज कहा कि देश के जिन हिस्सों में संक्रमण बढ़ रहा है, वहां प्रतिबंध तेजी से बढ़ाने की जरूरत है.
एम्स प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया ने देश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर चिंता जताई है. एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा, ''भारत का 'आर-वैल्यू' बढ़ रहा है, और यह चिंता का विषय है.'' उन्होंने देश के कुछ हिस्सों में त्वरित नियंत्रण रणनीतियों की आवश्यकता पर जोर दिया. तीसरी लहर पर चिंता के बीच उनका यह बयान आया है. एम्स प्रमुख ने कहा, ".96 से शुरू होकर 1 तक जाना, आर-वैल्यू में वृद्धि चिंता का कारण है. सीधे शब्दों में कहें, तो इसका मतलब है कि एक कोविड संक्रमित व्यक्ति से संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा हो गई है. डॉ गुलेरिया ने समझाया कि जिन क्षेत्रों में यह उछाल देखा जा रहा है, उन्हें प्रतिबंध लाना चाहिए और ट्रांसमिशन की चेन तोड़ने के लिए "टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट" रणनीति अपनानी चाहिए. आर-फैक्टर या संख्या एक वायरस की प्रभावी प्रजनन संख्या को दर्शाती है.More Related News