
Covid-19: भारत में पहली बार 4 लाख नए केस, 24 घंटे में 3500 मौतें
The Quint
4 Lakh New Corona Cases: पिछले 24 घंटे में भारत 4 लाख नए मामले, 3532 लोगों की मौत, इसी रफ्तार से केस आते रहे तो अगले दो दिनों में पार हो जाएगा दो करोड़ कुल मामलों का आंकड़ा More Than 4 Lakh New Covid Cases In India, 3532 Dead In Last 24 Hours
भारत में पहली बार कोरोना के एक दिन में 4 लाख नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 4,01,993 नए मामले सामने आए हैं. अब कुल मामलों की संख्या 1,91,64,969 पहुंच गई है.वहीं 3,532 लोगों की मौत हुई है. इस तरह कोरोना से अबतक 2,11,853 लोग जान गंवा चुके हैं. देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 32,68,710 है.वहीं अबतक 1,56,84,406 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन के 27,44,485 डोज दिए गए हैं. अब तक कोरोना की 15,49,89,635 डोज दी जा चुकी हैं. डॉ फाउची की भारत को सलाहकोरोना महामारी पर दुनिया की प्रमुख आवाजों में से एक, अमेरिका के टॉप मेडिकल एक्सपर्ट डॉ. एंथनी फाउची ने भारत में कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन की सलाह दी है. डॉ. फाउची का कहना है कि इससे इस मुश्किल समय में तत्काल कदम उठाने के लिए समय मिलेगा. उन्होंने साथ ही तत्काल लोगों के वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया.अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के चीफ मेडिकल एडवाइजर, डॉ. फाउची ने द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत इस समय काफी मुश्किल स्थिति में है और हालात को सही करने के लिए कुछ तत्काल कदम उठाने की जरूरत है.डॉ. फाउची ने कहा, “इस समय सबसे जरूरी चीज तुरंत ऑक्सीजन, सप्लाई, मेडिकेशन, पीपीआई और दूसरी चीजों अरेंज करना है. लेकिन साथ ही, तत्काल पूरे देश में लॉकडाउन जरूरी है.”पढ़ें ये भी: कोरोना-2 का पीक कब, इस तबाही का जिम्मेदार कौन? - 9 एक्सपर्ट की राय(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News