
Covid-19: बुखार नहीं आने पर भी हो सकता है कोरोना, जानिए इन लक्षणों से पता करें
ABP News
अगर आपको बुखार नहीं है तो भी आपको कोविड-19 हो सकता है. ऐसे में अगर आपके शरीर में ये लक्षण नज़र आएं, तो इन्हें आपको गंभीरता से लेना है.
कोरोना वायरस के दूसरे स्ट्रेन ने तबाही मचा दी है. हर रोज कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. पूरे देश में तबाही का मंजर है. ऐसे में डॉक्टर्स अब शुरुआती लक्षणों के बाद ही कोरोना का इलाज कर रहे हैं. अब नए प्रोटोकॉल के मुताबकि कोरोना टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट की जरूरत नहीं है. एक्सपर्ट का कहना है कि अगर शुरुआती लक्षणों की पहचान के बाद ही मरीज को सही इलाज मिल जाए तो जान बच सकती है. ऐसे में कोरोना के लक्षणों की पहचान करना सबसे जरूरी है. वैसे तो आमतौर पर कोरोना के शुरुआती लक्षणों में लोगों को बुखार आ रहा है, लेकिन कई लोग बुखार नहीं आने के बाद भी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. ऐसे में आप इन लक्षणों से भी कोरोना के होने का पता लगा सकते हैं. खांसी आना- कई लोगों को धूम्रपान और वायरल फ्लू होने पर भी खांसी आती है. ऐसे में ये जान पाना मुश्किल हो जाता है कि कहीं ये कोविड का लक्षण तो नहीं है. डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना में लगातार खांसी आती है. ऐसे में आपको इसे कोरोना मानकर इलाज करवाना चाहिए.More Related News