Covid-19: बिहार में सामने आये कोरोना वायरस के 2999 नए मामले, छह की मौत
NDTV India
बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 80,018 नमूनों की जांच की गयी जबकि गत साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक प्रदेश में 2,46,49,983 नमूनों की जांच की गयी है. बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के उपचाररत मरीजों की संख्या 17052 है और स्वस्थ होने की दर 93.48 फीसद है.
बिहार (Bihar) में सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 2999 नये मामले सामने आये जबकि छह मरीजों की मौत हो गयी. अबतक राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 2,86228 हो गयी जबकि मृतक संख्या 1616 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बांका, भागलपुर, भोजपुर, गया, पटना एवं सिवान में एक-एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या सोमवार को बढकर 1616 हो गयी . रविवार अपराहन चार बजे से सोमवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 2999 नए मामले सामने आए हैं उनमें प्रदेश की राजधानी पटना के सबसे अधिक 1197 नये मरीज हैं.More Related News