
Covid-19: पालतू पशुओं में ज्यादा जानलेवा संक्रमण फैलने पर क्या होगा? जानिए
ABP News
अभी हमारी पालतू बिल्लियों और कुत्तों से कोई बड़ा खतरा नहीं है. लेकिन हो सकता है बाद में संक्रमण के नए स्वरूप आएं. ये भी हो सकता है कि अल्फा और बीटा स्वरूप की तरह आसानी से फैल जाए.
ब्रिस्टल: पशुओं में कोरोना वायरस के फैलने और नए स्वरूप में मनुष्यों में इसके प्रसार को रोकने के लिए पालतू पशुओं को मारने या उनका टीकाकरण करने पर मंत्री विचार कर सकते हैं. ये सुझाव हाल ही में आया है, जिससे लोगों के बीच अचानक चिंता पैदा हो गई है. लेकिन ये बहस वैज्ञानिकों के बीच लंबे समय से चली आ रही है क्योंकि ऐसे सबूत पाए गए कि वुहान से फैले कोरोना वायरस से बिल्लियां भी संक्रमित हो सकती हैं. इतना ही नहीं इस बात का पता भी चला है कि संक्रमित बिल्लियां दूसरी बिल्लियों को भी बीमार कर सकती हैं. डेनमार्क और नीदरलैंड में स्तनधारी जीव मिंक, चिड़ियाघरों की बड़ी बिल्लियों, कुत्तों, नेवले की जाति के एक जानवर और कई अन्य प्रजातियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई. माना जाता है कि कोरोना वायरस चमगादड़ों से फैला और वन्यजीवों की अन्य प्रजातियों को भी संक्रमण का खतरा है. अगर मनुष्यों और बिल्लियों के बीच संक्रमण आसानी से फैलता है तो लोगों में महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए कदम उठाना जरूरी हो जाता है.More Related News