![Covid-19: नए विश्लेषण की चेतावनी, महामारी के दौरान युवाओं में डिप्रेशन और चिंता दोगुने हुए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/614dfd4b18f7c90ec0e91e6e4beb11cc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Covid-19: नए विश्लेषण की चेतावनी, महामारी के दौरान युवाओं में डिप्रेशन और चिंता दोगुने हुए
ABP News
कोरोना महामारी ने बच्चों और किशोरों की मनोवैज्ञानिक परेशानियों की दर को दोगुना कर दिया है. ये खुलासा एक नए विश्लेषण में हुआ है. शोधकर्ताओं ने स्वास्थ्य लाभ के मंसूबे को प्राथमिकता देने की मांग की है
एक नए विश्लेषण से पता चला है कि बच्चों में सब कुछ ठीक नहीं हैं. महामारी से पहले के मुकाबले बच्चों और किशोरों में डिप्रेशन और चिंता के लक्षण दोगुने हो गए हैं. शोधकर्ता शेरी मेडिगन कहती हैं, "विश्लेषण करने पर खुलासा हुआ कि महामारी ने संभावित रूप से युवाओं में वैश्विक मानसिक स्वास्थ्य संकट को उभारा है." रिसर्च में पाया गया कि जैसे-जैसे महीने गुजरते गए, युवाओं पर ये नकारात्मक प्रभाव केवल बदतर हो गए. शोधकर्ता डॉक्टर निकोल रासिन ने कहा, "आंकड़े दर्शाते हैं कि दुनिया भर में चार युवाओं में से एक चिकित्सकीय रूप से ऊंचे डिप्रेशन के लक्षणों का सामना कर रहा है जबकि पांच में से एक को चिकित्सकीय रूप से ऊंची चिंता के लक्षण हैं." बच्चों और किशोरों में डिप्रेशन और चिंता के लक्षण दोगुनेMore Related News