![Covid 19: देश में 24 घंटे में 3,57229 नए केस, 3449 लोगों की मौत](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2020-04%2Fab25f035-001f-4a6f-aa75-fea1dddd2d50%2FUntitled_design_1.jpg?rect=0%2C4%2C1920%2C1008&w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
Covid 19: देश में 24 घंटे में 3,57229 नए केस, 3449 लोगों की मौत
The Quint
Covid 19 Cases in India: देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,89,32,921 हो गया है. The total vaccination figure in the country has increased to 15,89,32,921.
कोरोना के केस में आज थोड़ी कमी आई है. मंगलवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में 3,57,229 नए केस सामने आए हैं और 3,449 लोगों की मौत हुई है. 357229 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,02,82,833 हुई. 3,449 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,22,408 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,47,133 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,66,13,292 है.इससे पहले 3 मई को 3 मई को द 3,68,147 से ज्यादा से लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं सिर्फ एक दिन में कोरोना से 3,417 लोगों की मौत भी हुई. लगातार 11 से ज्यादा दिन हो चुके हैं जब देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. 1 मई को पहली बार यह आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया था. इसके बाद 2 मई को 3.92 लाख मामले सामने आए हैं जो कि 4 लाख से कुछ कम हैं.पिछले 11 दिन के आंकड़े3 मई - 3,68,14 7 नए केस-3417 मौतें2 मई- 3,92,488 नए केस- 3689 मौतें1 मई- 4,01,993 नए केस- 3523 मौतें30 अप्रैल-3,86,452 नए केस- 3498 मौतें29 अप्रैल- 3,79,257 नए केस- 3645 मौतें28 अप्रैल- 3. 60 नए केस- 3293 मौतें27 अप्रैल- 3.23 नए केस -2,771 मौतें26 अप्रैल - 3.52 नए केस- 2813 मौतें25 अप्रैल - 3.49 नए केस- 2767 मौतें24 अप्रैल - 3.46 नए केस- 2624 मौतें23 अप्रैल - 3.32 नए केस- 2263 मौतेंये भी पढ़ें- भारत में 1 अगस्त तक 10 लाख कोविड मौतें होने का अनुमान: IHME(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 04 May 2021, 9:40 AM IST...More Related News