![Covid-19: देश में तेजी से बढ़ रहे हैं Omicron के मामले, Dr Gagandeep Kang ने बताया कितना खतरनाक है नया वेरिएंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/28/009caee23bc35fc3f8d1a5ac7806511c_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Covid-19: देश में तेजी से बढ़ रहे हैं Omicron के मामले, Dr Gagandeep Kang ने बताया कितना खतरनाक है नया वेरिएंट
ABP News
Omicron Variant: वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज के जाने माने डॉक्टर गगनदीप कांग (Dr Gagandeep Kang) का कहना है कि ये बहुत साफ है कि हमें कोरोना वायरस के कई वेरिएंट के साथ जीना पड़ेगा.
Omicron Variant: कोविड-19 का ओमिक्रोन वेरिएंट भारत समेत दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहा है. इस बीच ओमिक्रोन के संक्रमण को लेकर लगातार एक्सपर्ट की राय भी सामने आ रही है. वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज के जाने माने डॉक्टर गगनदीप कांग (Dr Gagandeep Kang) का कहना है कि ये बहुत साफ है कि हमें कोरोना वायरस के कई वेरिएंट के साथ जीना पड़ेगा क्योंकि महामारी अचानक एक दिन में खत्म नहीं होते. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अब हम दो साल पहले वाली स्थिति में नहीं हैं और ये अच्छी बात है.
कैसे लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा
More Related News