COVID 19: दिल्ली में कल के मुकाबले कोरोना मामले बढ़े तो मुंबई में दर्ज की गई कमी, पढ़ें पिछले 15 दिनों के आंकड़े
ABP News
Corona Cases In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार के मुकाबले आज कोरोना के अधिक मामले आए हैं और 35 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है.
Covid 19 Cases In Mumbai: दिल्ली और मुंबई कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित शहरों में रहा है. मुंबई में जहां आज मंगलवार के मुकाबले मामलों में कमी देखी गई है तो वहीं दिल्ली में बढ़ोतरी दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में 13785 मामले आए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण दर 23.86 फीसदी दर्ज की गई है. इस समय शहर में 75,282 एक्टिव मरीज हैं. वहीं मुंबई में 6032 मामले आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है. शहर में मंगलवार को 6149 मामलों की पुष्टि हुई थी.
दिल्ली में अब तक 17,47,966 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 16,47,224 संक्रमण से उबर चुके हैं. 25,460 मरीजों की मौत हुई है.
More Related News