Covid 19: दिल्ली और महाराष्ट्र कैसे बढ़े Omicron के केस? देश के कुल मामलों का सबसे बड़ा हिस्सा यहीं मिला
ABP News
Omicron Cases in Delhi and Maharashtra: दिल्ली में दो सप्ताह के भीतर ओमिक्रोन मामले में उछाल दो से तीन प्रतिशत से बढ़कर 25 से 30 प्रतिशत हो गया है. एहतियात के तौर पर कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं.
Omicron Cases Increased: देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड -19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 650 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इन मामलों में सबसे ज्यादा ओमिक्रोन के केस महाराष्ट्र और दिल्ली में दर्ज किए गए हैं. देश भर में बढ़ते ओमिक्रोन के मामलों के बीच कई राज्यों ने नए यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं. दिल्ली में दर्ज किए गए ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों की कुल संख्या 165 हो गई है. शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में 67 ओमिक्रोन के मामले थे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में IGI हवाई अड्डे पर आगमन पर पॉजिटिव टेस्ट करने वाले 120 पैसेंजर्स को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उनके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे.
दिल्ली में दो सप्ताह के भीतर ओमिक्रोन मामले में उछाल दो से तीन प्रतिशत से बढ़कर 25 से 30 प्रतिशत हो गया है. दिल्ली में एक जीनोम सीक्वेंसिंग लैब है, जो कि INSACOG का हिस्सा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलीरी साइंसेज (ILBS) के जीनोम विश्लेषक के मुताबिक ओमिक्रोन के मामले बिना किसी संदेह के बढ़ रहे हैं. दो हफ्ते पहले सीक्वेसिंग सैंपल्स में से 2-3 प्रतिशत ओमिक्रोन के मामले मिल रहे थे, लेकिन अब 25 -30% मामले पॉजिटिव आ रहे हैं. प्रतिशत में बढ़ोत्तरी ज्यादा कड़ी सीक्वेंसिग के वजह से भी हो सकती है. शुरुआत में लैब्स केवल अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर्स की ही सीक्वेसिंग कर रही थीं.