![COVID 19: त्योहारों से पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय की राज्यों को चिट्ठी, कोरोना संक्रमण को लेकर आगाह किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/1046bf881ffdd160e9d10002524e4a59_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
COVID 19: त्योहारों से पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय की राज्यों को चिट्ठी, कोरोना संक्रमण को लेकर आगाह किया
ABP News
COVID 19: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को भेजी गई चिट्ठी में कहा कि कोविड-19 मामलों की संख्या में कमी आने के बावजूद दिशा-निर्देशों को लागू करना अहम है ताकि त्योहार को सावधानी के साथ मनाया जा सके.
COVID 19: केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के स्थानीय संक्रमण और देश में बीमारी के सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बने रहने के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी कोविड-19 नियंत्रण उपायों को मंगलवार को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया. सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखी चिट्ठी में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने चेताया कि आगामी त्योहारों के मौसम में कोविड उपयुक्त व्यवहार का कड़ाई से पालन नहीं किए जाने का अंदेशा है जिससे संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 मामलों की संख्या में कमी आने के बावजूद दिशा-निर्देशों को लागू करना अहम है ताकि त्योहार को सावधानी, सुरक्षित तरीके से और कोविड उपयुक्त व्यवहार के साथ मनाया जा सके. भल्ला ने कहा कि कोविड के दैनिक मामले और मरीजों की कुल संख्या देश में तेजी से कम हो रही है लेकिन चंद राज्यों में स्थानीय तौर पर वायरस का फैलाव हो रहा है और देश में कोविड-19 सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बनी हुई है.