
Covid-19: डीसीजीआई ने BharatBiotech को इंट्रानैसल कोविड बूस्टर डोज के ट्रायल को दी मंजूरी, ये होंगे इससे फायदे
ABP News
Intranasal Booster Dose Trials: भारत बायोटेक का लक्ष्य 5000 लोगों पर क्लिनिकल ट्रायल करने का है. दूसरी खुराक और इंट्रानैसल बूस्टर डोज (Intranasal Booster Dose) के बीच करीब 6 महीने का गैप होगा.
Intranasal Booster Dose Trials: भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक (BharatBiotech) को देश में अपनी इंट्रानैसल कोविड बूस्टर डोज (Intranasal Booster Dose) के ट्रायल को मंजूरी दे दी है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के विषय विशेषज्ञों की समिति (SEC) ने भारत बायोटेक को इंट्रानैसल कोविड वैक्सीन की तीसरे चरण के अध्ययन के लिए सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दी है. भारत में अपनी तरह का ये पहला बूस्टर खुराक होगा. इसे लेकर करीब तीन हफ्ते पहले अप्रूवल के लिए प्रोटोकॉल जमा करने के लिए कहा गया. इंट्रानैसल कोविड बूस्टर डोज के ट्रायल को
इससे पहले हैदराबाद स्थिति कंपनी भारत बायोटेक (BharatBiotech) ने उन लोगों को बूस्टर डोज लगाने का प्रस्ताव दिया है जिन्हें पहले ही कोविशिल्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) का टीका लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक भारत बायोटेक का लक्ष्य 5000 लोगों पर क्लिनिकल ट्रायल (Clinical Trials) करने का है. जिनमें 2500 वो लोग शामिल होंगे जिन्हें कोविशिल्ड का टीका दिया गया है जबकि 2500 वैसे लोग होंगे जिन्होंने कोवैक्सीन की खुराक ली है. जानकारी के मुताबिक दूसरी खुराक और इंट्रानैसल बूस्टर डोज के बीच करीब 6 महीने का गैप होगा. बता दें कि 25 दिसंबर को देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा था कि जल्द ही भारत में कोरोना के नेसल वैक्सीन (Nasal Vaccine) का उपयोग किया जाएगा.