
Covid-19: कोविड-19 को लेकर गलत और भ्रामक जानकारी का सबसे बड़ा सोर्स भारत- रिसर्च स्टडी का दावा
ABP News
Covid-19: ये रिसर्च यूनिवर्सिटी ऑफ ऐल्बर्टा के विशेषज्ञ मोहम्मद सैयद अल-जमन ने तैयार की है. इसके मुताबिक भारत में कम्यूनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर बेहद कमजोर है, जो गलत जानकारी फैलने की सबसे बड़ी वजह है.
Covid-19: कोविड-19 महामारी की मार पूरी दुनिया झेल रही है. भारत में भी इसनें बहुत ज्यादा कहर भरपाया है. इस दौरान अब तक देश में कोविड-19 से जुड़ी कई तरह की भ्रामक जानकारी भी सामने आई हैं. शुरुआत में जहां नाक में नींबू का रस डालने से कोविड ठीक होने की बातें सामने आ रही थीं तो अब वैक्सीन लगाने के बाद शरीर पर मैग्नेटिक इफ़ेक्ट आने की बात कही जाती है. हालांकि ये सब बातें बेबुनियाद और गलत तथ्यों पर आधारित होती हैं. कोविड-19 महामारी को अब हमारे बीच डेढ़ साल से भी लंबा वक्त हो गया है और एक स्टडी का दावा है कि कोविड-19 को लेकर भारत में सबसे ज्यादा भ्रामक जानकारियां फैलाई जाती हैं.
ये रिसर्च स्टडी कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ ऐल्बर्टा (University of Alberta) के विशेषज्ञ मोहम्मद सैयद अल-जमन ने तैयार की है. जिसे Sage’s ‘International Federation of Library Associations and Institutions’ journal में पब्लिश किया गया है.