
Covid-19: कोरोना वायरस से ठीक होने के 1 महीने बाद दिख रहे हैं ये लक्षण, रहें सावधान!
ABP News
कोरोना के मरीजों में नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद कई तरह की बीमारियों होने का खतरा हो रहा है. ऐसे में आपको रिकवर होने के बाद भी अलर्ट रहने की जरूरत है. ये लक्षण आपको 3-4 महीनों तक परेशान कर सकते हैं
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बावजूद भारत में लोग तेजी से ठीक हो रहे हैं. ज्यादातर लोगों को COVID-19 के हल्के लक्षण ही सामने आ रहे हैं. लेकिन स्टडीज में सामने आ रहा है कि कोरोना से रिकवर होने के बाद भी लोगों को कई ऐसी बीमारियों हो रही हैं जो आपको परेशान कर सकती हैं. SARS-COV-2 वायरस कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी लोगों के शरीर पर हानिकारक प्रभाव छोड़ रहा है. एक्सपर्ट्स की मानें तो जिन लोगों को COVID-19 के हल्के लक्षण भी हुए हैं. उन्हें लंबे समय में कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. 1- हार्ट, किडनी की समस्या- जो लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं उनमें लंबे समय बाद हार्ट और डायविटीज की समस्या भी सामने आ रही है. ऐसे लोगों को हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा किडनी को भी नुकसान हो सकता है.More Related News