
Covid-19: कोरोना में गर्म चीजों से पेट में हो सकती है परेशानी, इस तरह दूर करें पेट की गर्मी
ABP News
गर्मियों में पेट की समस्या होने लगती है. ऐसे में कोरोना की वजह से लोग गर्म चीजों का सेवन कर रहे हैं. जिससे ज्यादातर लोगों को पेट में गर्मी हो रही है. आप इन उपायों से अपने पेट को फिट रख सकते हैं.
मई-जून का महीना काफी गर्म होता है. ऐसे में अगर आप घर से बाहर जाते हैं तो आपको तेज धूप और लू लगने से कई तरह की परेशानी हो सकती है. खासतौर से गर्मियों में पेट से जुड़ी परेशानियां काफी ज्यादा होती हैं. वहीं कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग इस मौसम में ठंडी चीजों की बजाय गर्म चीजें खा रहे हैं. इससे पेट में अपच, गैस, पित्त का बढ़ना, पेट में इंफेक्शन जैसी समस्याएं हो रही हैं. लोगों को पेट में गर्मी हो रही है. ऐसे में आपको अपने शरीर को ठंडा रखना बहुत जरूरी है. जानते हैं पेट की गर्मी लक्षण और बचाव पेट में गर्मी के लक्षण मुंह में खट्टा पानी आनाखाना खाने के बाद खट्टी डकारें आनाउल्टी और घबराहट महसूस होनागले में जलन और पेट फूलनासांस लेने में दिक्कत छाती में जलन महसूस होनासिर में दर्द, पेट में गैस और कब्ज होनाMore Related News