
Covid-19 के 3 तरह के न्यू वेरियंट्स पर पहली बार केंद्र सरकार ने जताई चिंता, 18 राज्य प्रभावित
NDTV India
राज्यों की तरफ से 10787 सैम्पल लिए गए थे, जिसमें से 771 मरीजों में कोरोना का नया वेरियंट पाया गया है. इनमें से 736 यूके वेरियंट के मामले हैं जबकि 34 साउथ अफ्रीकन वेरियंट और 1 में ब्राजीलियन वेरियंट के मामला है.
कोरोनावायरस (Coronavirus) के न्यू वैरिएंट्स पर केंद्र सरकार ने पहली बार चिंता जताई है. देश के 18 राज्यों में कोविड-19 के नए वेरियंट्स पाए गए हैं. बुधवार तक राज्यों की तरफ से 10787 सैम्पल लिए गए थे, जिसमें से 771 मरीजों में कोरोना का नया वेरियंट पाया गया है. इनमें से 736 यूके वेरियंट के मामले हैं जबकि 34 साउथ अफ्रीकन वेरियंट और 1 में ब्राजीलियन वेरियंट के मामला है.More Related News