![COVID-19 के हर तीन मरीज में कम से कम एक में कोविड के दीर्घकालीन लक्षण : अध्ययन](https://c.ndtvimg.com/2020-04/fuje0e1c_coronavirus-generic-reuters-650_625x300_21_April_20.jpg)
COVID-19 के हर तीन मरीज में कम से कम एक में कोविड के दीर्घकालीन लक्षण : अध्ययन
NDTV India
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ रिसर्च (एनआईएचआर) ऑक्सफोर्ड हेल्थ बायोमेडिकल सेंटर (बीआरसी) ने कोविड-19 (COVID-19) से उबर रहे 2,70,000 से अधिक लोगों में लंबे समय तक रहने वाले कोविड के लक्षणों का अध्ययन किया.
कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने के बाद कोविड-19 (COVID-19) के करीब 37 प्रतिशत मरीजों में तीन से छह महीने की अवधि में कोविड (COVID-19) का कम से एक लक्षण लंबे समय तक पाया गया. ब्रिटेन के एक नये अध्ययन रिपोर्ट में बुधवार को यह दावा किया गया. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ रिसर्च (एनआईएचआर) ऑक्सफोर्ड हेल्थ बायोमेडिकल सेंटर (बीआरसी) ने कोविड-19 (COVID-19) से उबर रहे 2,70,000 से अधिक लोगों में लंबे समय तक रहने वाले कोविड के लक्षणों का अध्ययन किया. इसके लिए अमेरिकी ट्राईनेटएक्स इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य रिकार्ड नेटवर्क के आंकड़ों का उपयोग किया गया.