
COVID-19 के साथ फ्लू का भी खतरा, किन लोगों के लिए जरूरी है Flu वैक्सीन
The Quint
Seasonal Flu Vaccine FAQ: ‘फ्लू' असल में क्या है? क्या इस साल फ्लू का सीजन वाकई बहुत बुरा है? किन लोगों को फ्लू की वैक्सीन लेने की जरूरत है? क्या हम ‘twindemic’ की ओर बढ़ रहे हैं? Do You Need to Take Flu Shot This Year? Here's What Experts Say
(स्टोरी पढ़ने से पहले -आपसे एक अपील है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और असम में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए हम एक खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट में बड़े पैमाने पर संसाधनों का इस्तेमाल होता है. हम ये काम जारी रख सकें इसके लिए जरूरी है कि आप इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट करें. आपके सपोर्ट से ही हम वो जानकारियां आप तक पहुंचा पाएंगे जो बेहद जरूरी हैं.)COVID-19 के मामलों में भले ही गिरावट देखी जा रही है, लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे का अभी खात्मा नहीं हुआ है. इसके साथ ही सीजनल फ्लू भी एक चुनौती है, जिसके मामलों में तेजी देखी जा रही है.पिछले कुछ महीनों के दौरान दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत भारत के कई इलाकों में वायरल बुखार (viral fever) और फ्लू जैसे लक्षणों के मामलों में तेजी देखी गई है.ADVERTISEMENTकोरोना महामारी के साथ भारतीय फ्लू वैक्सीन (flu vaccine) के प्रति भी ज्यादा सहज हो गए हैं और इस साल पहले से कहीं ज्यादा लोग फ्लू की वैक्सीन लगवा रहे हैं.शोधकर्ताओं के बीच भी यह मुद्दा चर्चा में है, जो 'twindemic' आने की चेतावनी दे रहे हैं. उनको लगता है कि इस साल फ्लू का सीजन कोविड (COVID) के साथ मिलकर महामारी को और खतरनाक बना सकता है.तो, क्या इस साल आपके लिए फ्लू वैक्सीन लेना सही होगा? इसकी जरूरत किन लोगों को है?इस सिलसिले में फिट ने जसलोक हॉस्पिटल में संक्रामक रोग विभाग की कंसल्टेंट डॉ. माला कनेरिया और फोर्टिस हॉस्पिटल, मुंबई की संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीता मैथ्यू से बात की.‘फ्लू' असल में क्या है?अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार फ्लू (flu) या इन्फ्लूएंजा (influenza) सांस का एक बेहद संक्रामक वायरल संक्रमण (viral respiratory infection) है.फ्लू में सर्दी जैसे लक्षणों से लेकर तेज बुखार, उल्टी, दस्त तक हो सकते हैं और कुछ मामलों में यह जानलेवा भी हो सकता है.सीजनल फ्लू और कोविड-19 के लक्षण आपस में कई काफी मिलते-जुलते हैं और टेस्ट के बिना दोनों में अंतर कर पाना मुश्किल होता है.क्या इस साल फ्लू का सीजन वाकई बहुत बुरा है?मुंबई के फोर्टिस हॉस्पिटल में संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीता मैथ्यू कहती हैं, “फ्लू के पैटर्न में असल में कोई नाटकीय बदलाव नहीं आया है.”“इस समय के दौरान फ्लू के मामले देखने...